Qissa Cricket Ka : When Ian Botham Shot broke Sunil Gavaskar's leg in Oval Test | वनइंडिया हिंदी

2020-05-26 1

A shot from Ian Botham of England hit Sunil Gavaskar of India in the leg breaking a bone in his shin on the first day of the 3rd Test match between England and India at The Oval, London, 8th July 1982. This home series against India may not have contained the same drama as Botham's 149* or 5/1 in 28 balls or 118, yet his 208 at The Oval demonstrated the destructive nature of the man. Come the end of the innings, Sunil Gavaskar had a broken tibia, and Beefy had scored the fastest double hundred in Test match history (based on balls faced).

सुनील गावस्कर, क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक. सबसे पहले दस हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छूने वाला खिलाड़ी. गावस्कर अपने समय के नंबर वन बल्लेबाज थे और उनकी धाक थी हर देश के खिलाफ. दूसरी ओर, इयान बॉथम. इंग्लैंड का सबसे महान और कामयाब ऑलराउंडर, जो अपने दम पर मैच जिताने का दमखम रखता था. गावस्कर और इयान बॉथम का एक मजेदार किस्सा खूब मशहूर है. जब बॉथम के शॉट की वजह से सुनील गावस्कर के पैर की हड्डी टूट गयी थी. आपको बताते हैं कि आखिर कब और कैसे ये घटना हुई थी. टीम इंडिया ने 1982 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में दौरा किया था.

#SunilGavaskar #IanBotham #OvalTest